बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत

खतरे में भिखारीपुर-सकरौर तटबंध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:32 PM (IST)
बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत
बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत

गोंडा: नवाबगंज थाना क्षेत्र के खड़ौवा गांव स्थित नरवा पुल के पास बाढ़ का पानी भरा है। बताया गया कि बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र स्थित हैदराबाद निवासी जगराम उर्फ गम्मू यहां किसी कार्यवश आया था। पैर फिसले के कारण वह पानी में डूब गया। घटना की जानकारी पूर्व प्रधान ¨चतामणि तिवारी ने दी है।

उमरीबेगमगंज: ऐलीपरसौली में घाघरा का कहर जारी है। भिखारीपुर-सकरौरा तटबंध पर बिशुनपुरवा रामदयाल यादव के घर के सामने सहित तीन स्थानों पर रुक रुककर कटान जारी है। इससे बांध पर कटान का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है।सहायक अभियंता बाढ़ कार्य खंड प्रमोद कुमार ¨सह ने बताया कि बांध पर अब कोई खतरा नहीं है।

भंभुआ: कर्नलगंज के ग्राम पंचायत नकहरा के नौ मजरों में बुधवार को करीब दो फीट ऊपर तक भरा रहा। बांध पर शरण लेने वाले 442 परिवार में से बचे हुये 25 परिवार को आरआई अवधेश कुमार द्विवेदी व लेखपाल तेजबहादुर ने बाढ़ राहत किट उपलब्ध कराया। डॉ. अजीत प्रताप ¨सह ने बताया कि कुल 127 मरीजों का अब तक उपचार किया गया है।

chat bot
आपका साथी