इज्जत घर बनाकर आधी आबादी को दिलाया सम्मान

गोंडा : गांव की बहू-बेटियों को खुले में शौच न जाना पड़े, इसके लिए एक मुखिया ने परिवार की बंदिशें तोड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 07:00 AM (IST)
इज्जत घर बनाकर आधी आबादी को दिलाया सम्मान
इज्जत घर बनाकर आधी आबादी को दिलाया सम्मान

गोंडा : गांव की बहू-बेटियों को खुले में शौच न जाना पड़े, इसके लिए एक मुखिया ने परिवार की बंदिशें तोड़ दी। घर-घर जाकर पुरुषों को न केवल समझाया, बल्कि पत्नी-बेटी व बहन की इज्जत का वास्ता देकर घर में शौचालय बनवाने के लिए मजबूर किया। मांगलिक कार्यों में शौचालय की मांग न केवल उठवाई, बल्कि धार्मिक महत्व का भी वास्ता दिया। बात जब पैसे की आई तो सरकार से प्रोत्साहन राशि दिलाई। वजीरगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत विरहमतपुर में महिला प्रधान जैबुलनिशा की मुहिम ने लोगों की सोच ही नहीं, बल्कि गांव की तस्वीर ही बदल दी। यहां रहने वाले 600 परिवारों के पास खुद का इज्जतघर है। इनसेट

महिला ¨हसा की घटना ने झकझोरा

-विरहमतपुर की प्रधान जैबुलनिशा का कहना है कि उनके पास पढ़ाई की कोई डिग्री नहीं है लेकिन, जनता ने दूसरी बार मुखिया चुना। नवंबर 2017 में एक खबर सुनने को मिली। किसी बेटी के साथ हुई ये घटना सिर्फ इसलिए हुई थी कि उसके घर में शौचालय नहीं था। इस बात ने उन्हें झकझोर कर रख दिया। दिसंबर 2017 से जैबुलनिशा ने खुद ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही महिलाओं की इज्जत के लिए घर-घर शौचालय बनवाने का बीड़ा उठाया। सिर्फ एक साल में ही हर घर में शौचालय बन गया। डीपीआरओ घनश्याम सागर का कहना है कि विरहमतपुर की प्रधान जैबलुनिशा ने स्वच्छता व महिलाओं के सम्मान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी