दसवें दिन हुई गेहूं खरीद की बोहनी, 127 क्विंटल हुई खरीद

सहकारी समिति नौबरा महादेवा खम्हरिया व महेश पंडरी का औचक निरीक्षण किया। चारों केंद्रों के प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:22 AM (IST)
दसवें दिन हुई गेहूं खरीद की बोहनी, 127 क्विंटल हुई खरीद
दसवें दिन हुई गेहूं खरीद की बोहनी, 127 क्विंटल हुई खरीद

गोंडा : गेहूं खरीद के दसवें दिन क्रय केंद्रों पर सूखा खत्म हुआ। जिले में 127 क्विंटल गेहूं की खरीद किया गया है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के औचक निरीक्षण में चार क्रय केंद्र प्रभारी अनुपस्थित पाए गए हैं। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है।

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी लाल बहादुर गुप्ता ने क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करके गेहूं खरीद का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले में गेहूं खरीद शुरू हो गई है। सहकारी संघ वजीरगंज के क्रय केंद्र पर 36 क्विंटल व साधन सहकारी समिति नगवां के केंद्र पर 91 क्विंटल गेहूं दो किसानों से क्रय किया गया है। पहले दिन 127 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने साधन सहकारी समिति नौबरा, महादेवा, खम्हरिया व महेश पंडरी का औचक निरीक्षण किया। चारों केंद्रों के प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी