मतदान के लिए घर-घर भेजी जाएगी वोटर गाइड

गोंडा : मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही चुनाव से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 07:00 AM (IST)
मतदान के लिए घर-घर भेजी जाएगी वोटर गाइड
मतदान के लिए घर-घर भेजी जाएगी वोटर गाइड

गोंडा : मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही चुनाव से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए हर घर तक वोटर गाइड भेजी जाएगी। बीएलओ मतदाता पर्ची के साथ ही चुनाव से पांच दिन पूर्व वोटर गाइड भी घर-घर पहुंचाएंगे। प्रत्येक वोटर गाइड की प्रिटिग पर पांच रुपये खर्च होंगे। रंगीन वोटर गाइड का वितरण प्रत्येक परिवारों को किया जाएगा। करीब 5.95 लाख वोटर गाइड बांटी जाएगी।

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए कवायद जारी है। मतदान के लिए जहां मतदाता पर्ची सहायक की भूमिका निभाएंगी, वहीं वोटर गाइड भी मदद करेगी। गाइड में मतदान के महत्व के साथ ही पोलिग स्टेशन व सुविधाओं की भी जानकारी होगी। ईवीएम व वीवीपैट का महत्व व मतदान के तरीके भी गाइड में बताए जाएंगे। कलर में छपने वाली वोटर गाइड में मतदाता बनने से लेकर वोट डालने के बारे में बताया गया है। निर्वाचन आयोग ने वोटर गाइड वितरण के लिए भी फार्मूला तय कर दिया है। प्रत्येक घर में चार मतदाता का औसत तय किया गया है। इसी के आधार पर वोटर गाइड की छपाई कराई जाएगी। प्रत्येक गाइड पांच रुपये के हिसाब 29.75 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वोटर गाइड व मतदाता पर्ची का वितरण संबंधित बूथ के बीएलओ मतदान से पांच दिन पूर्व वितरण करेंगे। निगरानी के लिए भी अफसरों की जिम्मेदारी तय की गई है। वितरण की हकीकत जानने के लिए एसडीएम व तहसीलदार रेंडम जांच भी कराएंगे, जिससे वितरण की जानकारी हो सके। जिले के विधानसभा क्षेत्र गोंडा सदर, मेहनौन, कर्नलगंज, कटराबाजार, गौरा, मनकापुर व तरबगंज में 23.82 लाख मतदाता हैं। चुनाव के लिए 1623 मतदान केंद्रों पर 2882 बूथ बनाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र का कहना है कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटर गाइड का वितरण कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी