जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 11:50 PM (IST)
जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

गोंडा: गांवों में कराये गये विकास कार्यो में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया, इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर एक पत्र डीएम को सौंपा।

मामला तरबगंज ब्लाक के समग्र ग्राम रांगी का है। यहां के निवासी देवीप्रसाद पांडेय आदि ने ग्राम सभा में कराये गये विकास कार्यो में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने इंदिरा आवास के लिए अपात्रों का नाम सूची में शामिल कराने के लिए प्रधान पर 10-15 हजार रुपये की वसूली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर एक पत्र डीएम अजय कुमार उपाध्याय को सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में सत्यदेव पांडेय, सुरेंद्र कुमार, शिवप्रकाश, महेश, अवधेश व विजय प्रताप पांडेय शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी