खत्म हो गया बाढ़ का पानी, सोमवार से खुलेंगे विद्यालय

गोंडा : बाढ़ के कारण क्षेत्र के 21 परिषदीय विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने बंद कर दिया था। गत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 09:38 PM (IST)
खत्म हो गया बाढ़ का पानी, सोमवार से खुलेंगे विद्यालय
खत्म हो गया बाढ़ का पानी, सोमवार से खुलेंगे विद्यालय

गोंडा : बाढ़ के कारण क्षेत्र के 21 परिषदीय विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने बंद कर दिया था। गत दिनों बाढ़ के पानी को निकालने के लिए ग्रामीणों ने चरसड़ी बांध को कई स्थानों पर काट दिया। इससे पानी सरयू नदी में चले जाने से स्कूल परिसर में भरा भारी खत्म हो गया। अब सोमवार से इन स्कूलों में पढ़ाई होगी।

कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के नकहरा गांव के पास चरसड़ी बांध के टूटने से परसपुर के नरायनपुर जै¨सह, चरसड़ी, बहुअन मदार मांझा, शिवगढ़, नंदौर, चंदापुर किटौली व पसका के 18 परिषदीय स्कूल तथा उमरीबेगमगंज के सोनौली मोहम्मदपुर के पास टूटे सकरौर बांध से पसका के इकनिया मांझा गांव में संचालित जूनियर व प्राइमरी स्कूल व सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से चरसड़ी के खाले पुरवा प्राथमिक विद्यालय समेत 21 परिषदीय स्कूलों में पानी भर गया था। इसके चलते स्कूलों को बंद करके यहां पर तैनात अध्यापकों को अन्य

स्कूलों से अटैच कर दिया गया था। गत दिनों पसका, नंदौर व नरायनपुर जै¨सह गांव के पास ग्रामीणों ने बांध को काट दिया, जिससे बाढ़ का पानी कटे बांध के रास्ते सरयू नदी में चला गया और स्कूलों से पानी निकल गया। जिन स्कूलों से पानी घटता जा रहा है उन स्कूलों को खोला जाने लगा है। बहुअन मदार के प्राथमिक विद्यालय बाबा मांझा, पसका के बरुहा मांझा व चंदापुर किटौली स्कूल में जहां बाढ़ का पानी अभी भरा हुआ है वहीं पसका के उल्टहवा मांझा के रसोईघर में पानी भरा है। दो दिन में इन स्कूलों से पानी निकल जायेगा। खंड

शिक्षा अधिकारी राम प्रताप ¨सह ने कहा कि बाढ़ का पानी खत्म हो गया है। कुछ स्कूलों में कीचड़ है वह भी सूख रहा है। सोमवार तक सभी स्कूल पूरी तरह खुल जाएंगे।

chat bot
आपका साथी