बारिश से धंसी पटरी, राहगीरों पर मंडरा रहा खतरा

गोंडा : पुलिया पर सड़क की पटरी धंसने से बन चुके कई गड्ढे किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। जिम्मेदा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 12:32 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 12:32 AM (IST)
बारिश से धंसी पटरी, राहगीरों पर मंडरा रहा खतरा
बारिश से धंसी पटरी, राहगीरों पर मंडरा रहा खतरा

गोंडा : पुलिया पर सड़क की पटरी धंसने से बन चुके कई गड्ढे किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

मामला बरगदी-चचरी मार्ग पर ग्राम पल्हापुर के समीप पुलिया से जुड़ा है। गत दिनों लगातार कई दिनों तक बारिश होती रही, जिससे पुलिया पर सड़क से जुड़ी पटरी करीब चार जगह धंस गयी। बारिश का पानी अब इसी धंसे हुए स्थान से नीचे की तरफ जाने लगा। जिससे होल बढ़ता गया और उसने मार्ग के किनारे पटरी पर गड्ढे का आकार ले लिया। लगातार पानी बहने से धीरे-धीरे यह काफी गहरा हो गया। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार यादव ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी। कर्मचारियों को भेजकर पटरी पर बने गड्ढे को भरवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी