वाराही देवी मंदिर पहुंचा परिक्रमार्थियों का जत्था

गोंडा: मखौड़ा मठ बस्ती से चलकर पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करते हुए 84 कोसी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 09:43 PM (IST)
वाराही देवी मंदिर पहुंचा परिक्रमार्थियों का जत्था
वाराही देवी मंदिर पहुंचा परिक्रमार्थियों का जत्था

गोंडा: मखौड़ा मठ बस्ती से चलकर पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करते हुए 84 कोसी परिक्रमार्थियों का तीसरा जत्था बुधवार को महंत गयादास की अगुआई में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ गोंडा जनपद के मां वाराही मंदिर पहुंचा। यहां क्षेत्रीय लोगों ने संतों का स्वागत और सम्मान किया। सड़कों की दुर्दशा को लेकर साधु-संत सरकार से काफी नाराज दिखे, वहीं भविष्य में अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए आंदोलन की दी चेतावनी दी। महंत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को हाईवे मानक के अनुसार बनाने की घोषणा तो की थी लेकिन यह घोषणाएं महज छलावा साबित हो रही हैं। केंद्र और राज्य में दोनों सरकार भाजपा की होते हुए भी मंदिर निर्माण नहीं हो रहा। मंदिर के पुजारी राघवदास, योगेंद्र दास, संतोष दास व विष्णु मंदिर पुजारी फलाहारी दास तथा क्षेत्र के रंगीलाल गुप्ता ने साधु संतों का स्वागत किया। परसपुर निवासी हरेंद्र ¨सह की तरफ से साधु-संतों को मेवे का वितरण किया गया जबकि रंगीलाल गुप्ता ने भोजन की व्यवस्था की।

chat bot
आपका साथी