प्याज की जमाखोरी रोकने को हुई छापेमारी

ध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। जिसमें जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी व सचिव मंडी समिति गोंडा शामिल हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी लाल बहादुर गुप्ता ने मंगलवार को गोंडा मंडी में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण करके प्याज के भंडारण का जायजा लिया। कहीं भी निर्धारित मात्रा से अधिक प्याज नहीं पाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:20 AM (IST)
प्याज की जमाखोरी रोकने को हुई छापेमारी
प्याज की जमाखोरी रोकने को हुई छापेमारी

गोंडा : प्याज की बढ़ती हुई कीमतों को नियंत्रित करने के साथ ही जमाखोरी को रोकने के लिए छापेमारी शुरू हो गई है। डीएम ने मंडी समितियों में छापेमारी के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। 30 नवंबर तक अफसर लगातार छापेमारी करके डीएम को रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।

डीएम डॉ. नितिन बंसल ने प्याज की बढ़ती हुई कीमतों के दृष्टिगत व्यापारियों के यहां भंडारण की समय सीमा तय कर दी है। थोक विक्रेता 50 एमटी व फुटकर विक्रेता 10 एमटी प्याज का भंडारण कर सकते हैं। जमाखोरी को रोकने के लिए नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी व सचिव मंडी समिति गोंडा शामिल हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी लाल बहादुर गुप्ता ने मंगलवार को गोंडा मंडी में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण करके प्याज के भंडारण का जायजा लिया। कहीं भी निर्धारित मात्रा से अधिक प्याज नहीं पाया गया।

chat bot
आपका साथी