प्राइवेट प्रैक्टिस मामले में एसीएमओ से जवाब-तलब

गोंडा: दैनिक जागरण ने सोमवार के अंक में घर पर मरीज देखते डॉक्टर का वीडियो वायरल खबर प्रकाशित की थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 10:30 AM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 10:30 AM (IST)
प्राइवेट प्रैक्टिस मामले में एसीएमओ से जवाब-तलब
प्राइवेट प्रैक्टिस मामले में एसीएमओ से जवाब-तलब

गोंडा: दैनिक जागरण ने सोमवार के अंक में घर पर मरीज देखते डॉक्टर का वीडियो वायरल खबर प्रकाशित की थी। जिसमें सरकार की रोक के बाद भी मनकापुर अस्पताल के एक डॉक्टर द्वारा घर पर मरीज देखने का मामला उजागर किया गया था। 14 सेकेंड के वायरल वीडियो में पूरी कहानी दिख रही है। इसमें डॉक्टर मरीज को देखने के साथ ही उससे फीस भी लेते दिख रहे हैं। यह खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।

सीएमओ डॉ. एसके श्रीवास्तव ने प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार राय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे पूरे मामले में सात दिन के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। पक्ष न मिलने पर कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं इसके साथ ही सीएमओ ने उन सभी मामलों की फाइल तलब की है, जिनकी जांचें लंबित हैं। सीएमओ का कहना है कि संबंधित जांच अधिकारियों से कहा गया है कि वह लंबित मामलों की जांच रिपोर्ट के साथ ही विलंब की वजह बताएं। जिससे जांच को दबाने के मामले में भी कार्रवाई तय की जा सके। इनसेट

नहीं हुई पहल

सूबे में भाजपा सरकार बनने के बाद सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया था। कई बार इसको लेकर रणनीति बनी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। छापेमारी तो दूर, विभाग शिकायत के बाद भी प्राइवेट प्रैक्टिस करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर सका। गत वर्ष एक संगठन के पदाधिकारियों ने आठ डॉक्टरों की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की थी। तत्कालीन अपर निदेशक ने जांच के आदेश दिए थे लेकिन, कुछ भी नहीं हुआ। अब एक बार फिर पुराने मामलों की फाइलें खंगाली जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी