बिजली कटौती को लेकर फूटा गुस्सा, बाजार बंद

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 09:45 PM (IST)
बिजली कटौती को लेकर फूटा गुस्सा, बाजार बंद

गोंडा: बिजली कटौती को लेकर अब लोगों का गुस्सा सड़क पर उतरने लगा है। शनिवार को बिजली कटौती के विरोध में मनकापुर बाजार बंद करके व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। बाद में एमडी से हुई दूरभाष पर वार्ता के बाद व्यापारी माने। वहीं पर मसकनवां में भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।

मसकनवां संवादसूत्र के अनुसार बिजली कटौती व क्षेत्र की जर्जर सड़क को लेकर व्यापार मंडल मसकनवा व जनवादी नौजवान के पदाधिकारियों ने विशाल धरना-प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को अघोषित बिजली कटौती व जर्जर सड़क के विरोध में मसकनवा बाजार पूरी तरह से बंद रहा। व्यापारियों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद मोदनवाल व महामंत्री भरत लाल त्रिपाठी के नेतृत्व में व जनौस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष खगेन्द्र जनवादी तथा ब्लाक अध्यक्ष मनमीत सिंह की अगुवाई में कस्बे में जुलूस निकाला। जुलूस चौराहा, चौक, सब्जीमंडी, गौरा चौकी रोड, बभनान रोड, खालेगांव से होते हुए मनकापुर रोड से बिजली उपकेंद्र पहुंचा। सरकार विरोधी नार लगाए। बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जर्जर सड़कों को ठीक कराने की मांग की। सभा को भाजपा अवध प्रांत उपाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती की जिम्मेदार प्रदेश सरकार की है। व्यापारियों ने एसडीएम व सीओ मान सिंह गौर, एसडीओ बिजली दिव्य रंजन को तथा व्यापारियों ने तहसीलदार राजेश जायसवाल व जेई रामाज्ञा को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव को सौंपे ज्ञापन में भारी बिजली कटौती को समाप्त किया तथा दर्जीकुआं, मनकापुर, मसकनवा, बभनान जर्जर मार्ग का निर्माण कराया जाय जिससे किसान, व्यापारी, छात्र को समस्या से निजात मिल सके। यदि समस्या एक सप्ताह के अंदर समाधान नहीं किया गया तो व्यापारी मरम्मत कर आमरण अनशन रेल चक्का तथा सड़क जाम करेंगे।

संतोष गुप्ता, पूर्व प्रमुख शैलेन्द्र पांडेय, बद्री प्रसाद, मो. आफताब, महेश कुमार, गुड्डू, बब्लू सोनी, अन्नू कौशल, पप्पू सिंह, पवन कुमार, अवधेश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मनकापुर संवादसूत्र के अनुसार शनिवार को व्यापारियों ने बाजार की सभी दुकानें बंद कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। प्रदर्शनकारियों ने बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए सपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे एसडीएम मनकापुर अनिल कुमार मिश्र ने आक्रोशित प्रदर्शनकारियों की यूपी पावर कारपोरेशन के एमडी एपी मिश्र से दूरभाष पर वार्ता करायी, उसके बाद आंदोलन खत्म हुआ। व्यापारियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। आंदोलन में रघुवीर सोनी के साथ ही इकरार अहमद खां, अंकित गुप्ता, विकास, प्रदीप कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी