परीक्षा दे रहे छात्रों को डंडों व रॉड से पीटा

गोंडा : खोड़ारे थाना क्षेत्र के निपनिया में स्थित स्व. दशरथ ¨सह महाविद्यालय में शुक्रवार की शा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 03:00 AM (IST)
परीक्षा दे रहे छात्रों को डंडों व रॉड से पीटा
परीक्षा दे रहे छात्रों को डंडों व रॉड से पीटा

गोंडा : खोड़ारे थाना क्षेत्र के निपनिया में स्थित स्व. दशरथ ¨सह महाविद्यालय में शुक्रवार की शाम परीक्षा के दौरान छात्रों की डंडे व लोहे की रॉड से पिटाई कर दी गयी। हमले में कई छात्रों को चोटें आयी हैं। घटना से आक्रोशित छात्रों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। बताया कि शाम को बीएससी रसायन विज्ञान के तृतीय प्रश्नपत्र का पेपर चल रहा था। इसी दौरान महाविद्यालय के अध्यापक रमेश कुमार जायसवाल द्वारा कमरा नंबर 13 में एक छात्र राहुल कुमार को शोर मचाने को लेकर के पिटाई कर दी गई।छात्र के विरोध पर महाविद्यालय के स्टाफ ने बरामदे में बुलाकर छात्र की और पिटाई की। इस पर महाविद्यालय में परीक्षा दे रहे अन्य छात्र भी भड़क उठे और परीक्षा समाप्त होने पर गेट पर धरना प्रदर्शन करने लगे। आरोप है कि इस दौरान कॉलेज प्रशासन द्वारा डंडे और रॉड द्वारा पिटाई की जाने लगी, जिसमें करीब दो दर्जन छात्रों को चोटें आईं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कार्रवाई की मांग को लेकर के थाने का घेराव कर दिया। छात्रों के मारपीट के दौरान पहुंची डायल 100 पुलिस टीम ने महाविद्यालय के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। तहरीर के आधार पर आधा दर्जन छात्रों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत भेजा गया। इस मामले में महाविद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल न करने देने पर छात्र परीक्षा कक्षा में शोर मचा रहे थे। मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गए, जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोलरूम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां के अध्यापक रमेश कुमार जायसवाल व एक अन्य को हिरासत में लेकर थाने आई है। विद्यालय के प्रबंधक राम प्रताप ¨सह ने बताया कि वह कुछ कार्य से जयपुर में हैं। उनको घटना की कोई जानकारी नहीं है। थानाध्यक्ष बृजेंद्र पटेल ने बताया कि छात्रों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घायल छात्रों का मेडिकल कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी