पढ़ने गए स्कूल, कई सोए तो कुछ चले गए बेर खाने

गोंडा परिषदीय स्कूलों में शिक्षक मनमानी से छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट होता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 11:06 PM (IST)
पढ़ने गए स्कूल, कई सोए तो कुछ चले गए बेर खाने
पढ़ने गए स्कूल, कई सोए तो कुछ चले गए बेर खाने

गोंडा : परिषदीय स्कूलों में शिक्षक मनमानी से छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट होता जा रहा है। स्कूल समय में शिक्षक कक्ष में बैठकर वार्ता करने में मशगूल रहते हैं। जिससे कुछ बच्चे कक्ष सो जाते हैं तो कुछ खेलते हैं। वहीं कुछ बच्चे बेर आदि खाने के लिए निकल जाते हैं।

प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर माझा में 11.30 बजे छात्र कक्ष में पढ़ने के बजाय टाटपट्टी पर सो रहे थे, वहीं कुछ बच्चे बाहर खेल रहे थे। यही नहीं कुछ बच्चे स्कूल की चहारदीवारी पर चढ़कर बगल लगे पेड़ से बेर तोड़कर खा रहे थे। जरा सी चूक होने पर इन बच्चों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। मगर शिक्षक इससे बेखबर थे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोनिका निगम ने बताया कि शिक्षामित्र परशुराम यादव कुछ देर पहले गांव के लोगों से संपर्क करने गये हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा ने बताया कि रेंडम चेकिग करके ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी