बूथ पर पहुंची पोलिग पार्टी, मतदान आज

पांच जोन व 12 सेक्टर में बांटा गया जिला निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:13 PM (IST)
बूथ पर पहुंची पोलिग पार्टी, मतदान आज
बूथ पर पहुंची पोलिग पार्टी, मतदान आज

गोंडा : शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। चुनाव के लिए पोलिग पार्टियां मतदान केंद्र पर पहुंच गई हैं। मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 16 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 1524 मतदाता करेंगे। निगरानी के लिए जिले को पांच जोन व 12 सेक्टर में बांटा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नितिन बंसल ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के आदेश दिए हैं।

गोरखपुर-फैजाबाद विधान परिषद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए इस बार 16 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1524 है। इनमें 1232 पुरुष व 292 महिला मतदाता शामिल हैं। चुनाव के लिए 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में मतदान कर्मियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। मतदान कर्मियों की हाजिरी, सामग्री वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक बूथ पर चुनाव के लिए चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चार पोलिग पार्टियां रिजर्व में रखी गई हैं। प्रभारी अधिकारी कार्मिक शशांक त्रिपाठी ने खुद की निगरानी में पोलिग पार्टी की रवानगी कराई। दोपहर बाद पोलिग पार्टियां मतदान केंद्र पर पहुंच गईं। मतदान की वीडियोग्राफी के साथ ही निगरानी के इंतजाम किए गए हैं।

इनसेट

कहां कितने मतदाता डालेंगे वोट

विकासखंड बभनजोत-37

विकासखंड नवाबगंज-262

विकासखंड मनकापुर-214

विकासखंड मुजेहना-97

विकासखंड कटराबाजार-16

विकासखंड कर्नलगंज-160

विकासखंड परसपुर-121

विकासखंड बेलसर-262

गांधी आदर्श विद्यालय इंका खरगूपुर-50

गंगा प्रसाद मिश्रीलाल इंका कौड़िया-33

गांधी विद्यालय रेलवे कॉलोनी बड़गांव-81

फखरुद्दीन अली अहमद जीआइसी गोंडा-191 पहचान के रूप में ये विकल्प जरूरी

- आधार कार्ड, ड्राईविग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गया सेवा पहचान पत्र, सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं के शिक्षक, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो द्वारा जारी पहचान पत्र, विश्वविद्यालय से जारी उपाधि/डिप्लोमा प्रमाण पत्र मूलरूप में, सक्षम प्राधिकारी से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र।

chat bot
आपका साथी