पीएम मोदी चाहते तो जेल में होतीं मायावती : जुगुल किशोर

गोंडा : बसपा प्रमुख मायावती अपनी मी¨टगों में कहती हैं कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी 50 करोड़ रुपये लेक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Sep 2017 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 17 Sep 2017 11:07 PM (IST)
पीएम मोदी चाहते तो जेल में होतीं मायावती : जुगुल किशोर
पीएम मोदी चाहते तो जेल में होतीं मायावती : जुगुल किशोर

गोंडा : बसपा प्रमुख मायावती अपनी मी¨टगों में कहती हैं कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी 50 करोड़ रुपये लेकर चले गए। ये किसका पैसा है, और कहां से आया। कोई मायावती के जेब से तो पैसा ले नहीं सकता। यह बात रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर ने कही। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर ये वसूली का पैसा है। अभी अगर सरकार चाहती तो मायावती जेल जा सकती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बसपा को प्रमुख को जेल में डालना नहीं चाहते। बसपा सुप्रीमों मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने दलितों और वंचितों को वोट बैंक के रूप में ही उपयोग करके शोषण किया। मायावती ने टिकट देने के नाम पर करोड़ों रुपए की धन उगाही किया। सरकार को मामले की जांच कराकर कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा सबका साथ, सबका विकास के नारे पर काम कर रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए कानून मंत्री के रूप में ¨हदू कोड बिल भी लाने का कार्य किया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं के विरोध के कारण बिल पारित नहीं हो पाया। जिसको लेकर डा. अंबेडकर ने सदन से अपना त्यागपत्र दे दिया था। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलितों और वंचितों को एक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।

chat bot
आपका साथी