परिषदीय स्कूल की छत से टूटकर गिरा प्लास्टर

गोंडा : नगर पालिका परिषद के सामने संचालित प्राथमिक विद्यालय जिगरगंज की छत का प्लास्टर टूटक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 11:07 PM (IST)
परिषदीय स्कूल की छत से टूटकर गिरा प्लास्टर
परिषदीय स्कूल की छत से टूटकर गिरा प्लास्टर

गोंडा : नगर पालिका परिषद के सामने संचालित प्राथमिक विद्यालय जिगरगंज की छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि रविवार होने की वजह से स्कूल बंद था। जिससे बड़ा होने से हादसा टल गया।

रविवार को नगर पालिका परिषद के सामने संचालित परिषदीय स्कूल के छत से काफी दूरी तक प्लास्टर टूटकर नीचे फर्श पर गिर गया। बताते हैं कि इसी में बैठकर छात्र पढ़ाई करते थे। स्कूल खुला होता तो छात्रों के साथ बड़ा हादसा हो जाता। यहां के प्रधानाध्यापक शम्स तवरेज ने बताया कि कई बार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। सभासद फहीम सिद्दीकी ने बताया कि इस मामले को लेकर वह डीएम से मिलेंगे। जिसमें समस्या के निराकरण की मांग की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम ¨सह ने बताया कि भवन जर्जर होने की जानकारी है। खंड शिक्षा अधिकारी को जर्जर भवन में शिक्षण कार्य न करवाने का निर्देश दिया गया है। शिक्षण कार्य के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी