एमडी ने खुद पकड़ी बिजली चोरी

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 11:21 PM (IST)
एमडी ने खुद पकड़ी बिजली चोरी

गोंडा : पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक एपी मिश्र ने गुरुवार को आवास विकास कॉलोनी में स्वयं बिजली चोरी से जलाते हुए पकड़ा। जेई व एई को फटकार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण में 641 उपभोक्ताओं पर सवा दो करोड़ की बकाएदारी मिली जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए मुख्य अभियंता को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

प्रबंध निदेशक मिश्र अभियंताओं को कुछ तकनीक की जानकारी देने के लिए आवास विकास बिजली उपकेंद्र पर ले गए। जहां उन्होंने मोहल्ले का अचानक निरीक्षण शुरू कर दिया। इससे अभियंता दंग रह गए। उन्होंने कॉलोनी में एक व्यक्ति के यहां निरीक्षण किया। जहां मीटर बाइपास से बिजली की चोरी हो रही थी। इस पर उन्होंने जेई व एई की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि आवास विकास में 74 फीसदी बिजली की चोरी हो रही है। उन्होंने मुहल्ले में टीम लगाकर घर-घर चेकिंग का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हद हो गई जेई और एई के सिर पर ही बिजली की चोरी धड़ल्ले से हो रही है और उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि छह महीने तक टाउन एरिया में अभियान चलाकर बिजली चोरी बंद कराई जाए। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक-एक खंभे पर जीआइएस मेटिंग लगाई जाए जिससे कंप्यूटर पर बैठकर वहां की स्थिति के बारे में पता लगाया जा सके। इस दौरान 199 कनेक्शन चेक हुए। इसमें पांच चोरी के मिले व पांच लोड चोरी, 39 मीटर बदले गए। चार हजार रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया गया। 16 का कनेक्शन काटा गया। इससे पूर्व प्रबंध निदेशक मिश्र ने जिला पंचायत सभागार में 11 जिले से आए अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व जूनियर अभियंताओं की जमकर क्लास ली। पूछा कि लाइन लास रोकने के लिए अभी तक क्या कदम उठाए गए हैं। इसका जवाब मौजूद अभियंता नहीं दे सके। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि दूरसंचार विभाग की विश्वसनीयता है। तभी उपभोक्ता बिना कुछ सोचे बिल जमा कर देता है। जबकि उनके विभाग की छवि ठीक नहीं हो पा रही है। कारण है कि बिल जमा होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को कार्यालय का बार-बार चक्कर काटना पड़ता है। सभी अधिकारियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। तभी उनके विभाग की छवि उपभोक्ताओं में बढ़ सकेगी। उन्होंने अभियंताओं से अभी से पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया। कहा कि अभी से अभियंता अपने लक्ष्य पर निशाना साध लेंगे तो मार्च 2015 का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। लक्ष्य पूरा होने में कोई कोताही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में मुख्य अभियंता हर्ष मुंशी, मुख्य अभियंता फैजाबाद कमलेश चंद्रा, अधिशासी अभियंता अजय कुमार चौरसिया, निसार अहमद व तीरथ राम श्रीवास्तव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी