महापुरुषों के विचारों को करें आत्मसात, राष्ट्र के निर्माण में दें योगदान

गोंडा : मंगलवार को जिले में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 02 Oct 2018 10:57 PM (IST)
महापुरुषों के विचारों को करें आत्मसात, राष्ट्र के निर्माण में दें योगदान
महापुरुषों के विचारों को करें आत्मसात, राष्ट्र के निर्माण में दें योगदान

गोंडा : मंगलवार को जिले में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में आयुक्त देवीपाटन मंडल सुधेश कुमार ओझा ने ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने ध्वाजारोहण किया। महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर एडीएम रत्नाकर मिश्र सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। विकास भवन परिसर में सीडीओ अशोक कुमार झंडारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ ही कर्मचारियों को कार्यालय में साफ-सफाई रखने का संकल्प दिलाया गया। शहर के गांधीपार्क में जिपं अध्यक्ष केतकी ¨सह व डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने मिनी जेसीबी मशीन, सार्वजनिक शौचालय, कूड़ा गाड़ी व सौंदर्यीकरण कार्य का लोकापर्ण किया। सेनानियों के नाम के शिलापट का लोकार्पण किया। इस मौके पर नपाप चेयरमैन उज्मा राशिद, पूर्व सांसद सत्यदेव ¨सह, संजीव ¨सह, पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन, समाजसेवी धर्मवीर आर्य, केके श्रीवास्तव, राजीव रस्तोगी आदि मौजूद रहे। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में परिषदीय स्कूल के छात्रों ने गीत व नाटक प्रस्तुत किए। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए सेवाराम चौधरी, डीडीओ रजत यादव, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार हरिश्चंद्र राम प्रजापति, उपायुक्त स्वत : रोजगार दिनेश कुमार यादव, सुधीर ¨सह आदि मौजूद रहे। उप निदेशक पंचायत देवीपाटन मंडल के कार्यालय पर डीपीआरओ घनश्याम सागर ने ध्वजारोहण किया। सिविल लाइंस स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में जयंती मनाई गयी। उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल ने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कृषि भवन में संयुक्त निदेशक कृषि पीके गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। शहर के रघुकुल महिला विद्यापीठ में जयंती के अवसर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में जयंती मनाई गयी। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में स्वच्छता को लेकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने जेलरोड स्थित कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

chat bot
आपका साथी