दारोगा के बेटों ने की थी सर्राफ से लूट

संसू, कर्नलगंज (गोंडा): सर्राफ से लाखों के आभूषण लूटने वाले कोई और नहीं बल्कि दारोगा के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Oct 2017 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 16 Oct 2017 11:55 PM (IST)
दारोगा के बेटों ने की थी सर्राफ से लूट
दारोगा के बेटों ने की थी सर्राफ से लूट

संसू, कर्नलगंज (गोंडा): सर्राफ से लाखों के आभूषण लूटने वाले कोई और नहीं बल्कि दारोगा के बेटे थे। इनमें से एक अभियुक्त का पिता स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात है जबकि दूसरा सेवानिवृत्त दारोगा का बेटा है। पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गत आठ अक्टूबर को कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई थी।

सोमवार को सीओ कृष्णचंद्र ¨सह व कोतवाल सदानंद ¨सह ने संयुक्त रूप से बताया कि कर्नलगंज निवासी दिलीप सोनी भंभुआ बाजार स्थित दुकान से घर लौट रहे थे। सरयू पुल पर तीन लुटेरों ने फायर करके करीब साढ़े पांच लाख रुपये का आभूषण लूट लिए थे। बकौल सीओ मोहल्ला गुडाही बाजार निवासी सौरभ सोनी का दिलीप के घर आना-जाना था। उसने बरवलिया कलहंस निवासी रवि ¨सह के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। व्यापारी की रेकी करते हुए अपने साथी इसी क्षेत्र के ¨खदूरी निवासी शरीफुद्दीन उर्फ समीर पुत्र रहीमुद्दीन खां जो लखनऊ में रहता है, उससे बात की। समीर ने लखनऊ के कल्याणपुर गुडंबा निवासी प्रवीन द्विवेदी पुत्र अरुण द्विवेदी, फतेहपुर के जाफरगंज निवासी अनुजपाल पुत्र रामरतन पाल हाल पता स्पोर्टस कॉलेज गुडंबा के साथ सर्राफ का पीछा किया। सरयू पुल पर ओवरटेक कर तीन फायर कर उसके झोले में रखी करीब 5 किलो चांदी एवं 100 ग्राम सोने के गहने लूटकर फरार हो गए। बताया गया कि रविवार की शाम कटरा बाजार रोड से सौरभ व रवि ¨सह को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से कुछ जेवर बरामद हुए। जबकि अन्य तीन अभियुक्त फरार हैं।

इनसेट

-सीओ कृष्णचंद्र ¨सह ने बताया कि शरीफुद्दीन उर्फ समीर एक रिटायर्ड दरोगा का पुत्र है। वहीं प्रवीन द्विवेदी एसटीएफ के दरोगा का पुत्र है। इन दोनों के साथ ही अनुजपाल की तलाश के लिए पुलिस टीम को अलग-अलग लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल सदानंद ¨सह, चौकी प्रभारी बृजानंद ¨सह, एसआइ उमेश तिवारी, आरक्षी रज्जन लाल, कृष्ण गोपाल गौड, बालेंद्र यादव, प्रभुनाथ यादव शामिल हैं, जिनको सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी