उद्यमियों को बांटा गया सवा पांच करोड़ रुपये का ऋण

गोंडा : सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग विभाग द्वारा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। सांख्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 11:25 PM (IST)
उद्यमियों को बांटा गया सवा पांच करोड़ रुपये का ऋण
उद्यमियों को बांटा गया सवा पांच करोड़ रुपये का ऋण

गोंडा : सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग विभाग द्वारा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। सांख्यिकी अधिकारी उद्योग एचपी मौर्य ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवेदकों का चयन करके उद्यम स्थापना के लिए ऋण की स्वीकृति हुई है। उन्होंने बताया कि दर्जीकुआं के स्वरोजगार लक्ष्मण ¨सह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महोत्सव में ऋण स्वीकृति पत्र दिया। महोत्सव में 52 उद्यमियों को 2.25 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। वहीं, कलेक्ट्रेट में डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव, एडीएम रत्नाकर मिश्र ने 37 उद्यमियों को तीन करोड़ रुपये ऋण का स्वीकृति पत्र वितरित किया। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग अश्विन कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी