कल्याण मिशन से किसानों के जीवन में आएगा परिवर्तन

संसू गोंडा किसान कल्याण मिशन के तहत जिले के चार ब्लॉकों में कृषि मेला एवं गोष्ठी का आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 10:09 PM (IST)
कल्याण मिशन से किसानों के जीवन में आएगा परिवर्तन
कल्याण मिशन से किसानों के जीवन में आएगा परिवर्तन

संसू, गोंडा : किसान कल्याण मिशन के तहत जिले के चार ब्लॉकों में कृषि मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम विकासखंड पंडरीकृपाल में आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी मार्कडेय शाही व सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विविधीकरण को अपनाकर किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। कृषि उत्पादों को सही बाजार मिले और किसानों की आय में अभिवृद्धि हो, इस पर काम करने की आवश्यकता है। महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रोत्साहन पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को मशरूम, मधुमक्खी पालन के साथ अन्य चीजों में भी रुचि लेनी चाहिए। किसान कल्याण मिशन कृषकों के जीवन में परिवर्तन लाने वाला साबित होगा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि, उद्यान तथा बैंक द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं पंडरीकृपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। 26 विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, संयुक्त निदेशक कृृषि पीके गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, मृत्युंजय सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सदानंद चाौधरी, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, श्रेयस्कर सिंह गौरव मौजूद रहे। लोकगायक शिवपूजन शुक्ला ने लोकगीत प्रस्तुत किया। भंभुआ : कर्नलगंज डाकबंगला में किसान गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।

कटरा बाजार : ब्लॉक परिसर में किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य भवानी भीख शुक्ल ने कहा कि किसान सम्मान निधि मील का पत्थर साबित हो रही है। एडीओ एजी सुभाष शुक्ल सहित अन्य मौजूद रहे।

मसकनवा : ब्लॉक छपिया के अंतर्गत किसान मेले का आयोजन राजा फार्म हाउस में किया गया। मेले का उद्घाटन विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के प्रयास को विस्तार से बताया। यूपी सिंह, बाबूराम यादव, कमलेश पांडेय, अभिमन्यु पटेल जिला पंचायत सदस्य, अजय सिंह, अर्चना सिंह, जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी