सहायक महाप्रबंधक समेत 48 कर्मचारियों ने लिया वीआरएस

(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)(बीएसएनएल)

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:10 AM (IST)
सहायक महाप्रबंधक समेत 48 कर्मचारियों ने लिया वीआरएस
सहायक महाप्रबंधक समेत 48 कर्मचारियों ने लिया वीआरएस

गोंडा : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के तीन अधिकारियों व 45 कर्मचारियों ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) के तहत रिटायरमेंट ले लिया है। इसमें सहायक महाप्रबंधक पद पर कार्यरत रहे एपी सिंह भी शामिल हैं। शुक्रवार को कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर सभी को विदाई दी गई। वहीं, इतनी संख्या में कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति होने से सेवाओं पर भी असर पड़ेगा।

बीएसएनएल पिछले कई वर्षों से घाटे में है। कमाई का बड़ा हिस्सा कर्मचारियों के वेतन पर खर्च हो जा रहा था। इसके लिए वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम लाई गई। इसके तहत 50 वर्ष उम्र पूरी कर चुके अधिकारी व कर्मचारी स्वैच्छिक तौर पर सेवानिवृत्ति ले सकते थे। जिले में स्कीम के तहत तीन अधिकारियों सहायक महाप्रबंधक, मुख्य लेखाधिकारी श्रीधर वर्मा व वाणिज्यिक अधिकारी हनुमंत कुमार सिंह तथा कार्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत 45 कर्मचारियों ने वीआरएस ले लिया है। 31 जनवरी को इनको रिटायर कर दिया गया। इन्हीं के साथ तीन कर्मचारी भी सेवा पूरी कर रिटायर हुए। सभी को माला पहनाकर विदाई दी गई। सबने एक दूसरे के साथ बिताए गए समय को याद किया। सहायक महाप्रबंधक एपी सिंह ने कहा कि बीएसएनएल को घाटे से बाहर लाने में यदि इसी बहाने योगदान कर सकते हैं तो, कोई गम नहीं है। अनिल कुमार ने संभाला प्रभार

- सहायक महाप्रबंधक एपी सिंह के पास जिला प्रबंधक का प्रभार था। अब अनिल कुमार मौर्य ने टीडीएम का प्रभार लिया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने वीआरएस लिया है। इसका असर सेवाओं पर पड़ेगा। व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। कुछ न कुछ निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी