यहां भी फर्म ने स्वेटर आपूर्ति को अजमाया था हाथ

158 रुपये में कानपुर की एक फर्म को आपूर्ति का काम दिया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:53 PM (IST)
यहां भी फर्म ने स्वेटर आपूर्ति को अजमाया था हाथ
यहां भी फर्म ने स्वेटर आपूर्ति को अजमाया था हाथ

गोंडा : परिषदीय स्कूलों में छात्रों को स्वेटर आपूर्ति करने को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इसमें कई तरह की कंपनियां सामने आई थीं। बहराइच में गड़बड़ी सामने आने के बाद अब जिले में भी प्रक्रिया को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्वेटर बनाने व बिक्री का अनुभव न होने के बाद भी जिले में उन फर्मों में आपूर्ति का टेंडर लेने का प्रयास शुरू कर दिया है। एक फर्म ने पूरा जोर लगा दिया था। हालांकि, बाद में उसका टेंडर नहीं हो हुआ। 158 रुपये में कानपुर की एक फर्म को आपूर्ति का काम दिया जाएगा। देवीपाटन मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विनय मोहन वन ने बताया कि गोंडा में अभी जांच के लेकर कोई आदेश नहीं मिला है। प्रक्रिया की मॉनीटरिग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी