कुर्सी का खेल ! ड्राइवर व रसोइयां भी बन गए सरकार

- नेताजी ने जताया भरोसा जनता ने लगाई मुहर जीत गए प्रधानी व बीडीसी का चुनाव संसू गोंडा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:36 PM (IST)
कुर्सी का खेल ! ड्राइवर व रसोइयां भी बन गए सरकार
कुर्सी का खेल ! ड्राइवर व रसोइयां भी बन गए सरकार

- नेताजी ने जताया भरोसा, जनता ने लगाई मुहर, जीत गए प्रधानी व बीडीसी का चुनाव

संसू, गोंडा : कटराबाजार ब्लॉक की ग्राम पंचायत गद्दोपुर में प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। इस सीट से भाजपा विधायक बावन सिंह व उनके भाई विजय प्रताप उर्फ तिरपन सिंह ने अपने-अपने ड्राइवर को मैदान में उतारा था। इस मुकाबले में विधायक के भाई का ड्राइवर 421 वोट से चुनाव जीत गया। बभनजोत में निर्वतमान ब्लॉक प्रमुख के ड्राइवर ने बस्तीखास से बीडीसी का चुनाव जीता।

तरबगंज में एक माननीय के ड्राइवर, रसोइयां व अन्य सहयोगी भी चुनाव जीतने में कामयाब हुए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुर्सी हथियाने के लिए माननीयों के हथकंड़े की ये तो सिर्फ बानगी है। परिवारजन तो किसी ने रसोइयां तक को मैदान में उतारा और चुनाव भी जीत गए। ठेला चलाने वाले ने रिटायर्ड कोतवाल को हरा दिया चुनाव

- झंझरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत पूरे शिवाबख्तावर द्वितीय वार्ड नंबर 121 से बीडीसी का चुनाव तीन प्रत्याशी लड़ रहे थे।

इस बार ठेला चलाकर आजीविका चलाने वाले असलम ने भी अपनी किस्मत आजमाई। इस मुकाबले में उन्होंने रिटायर्ड कोतवाल राजकिशोर तिवारी को 152 मतों से हरा दिया। असलम को 329 व राजकिशोर को 177 वोट मिले। मौत के बाद आया जीत का पैगाम

- बभनजोत ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिपरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे अब्दुल मन्नान की बीते दिनों अचानक तबियत खराब हो गई। 30 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। दो मई को जब पंचायत चुनाव की मतगणना हुई तो वह 19 वोट से चुनाव जीत गए। उनके घर मातम छाया हुआ है।

chat bot
आपका साथी