क्रा¨सग का गेट टूटने से लगा जाम

संसू, कर्नलगंज गोंडा: सोमवार की शाम को कर्नलगंज में गोंडा-लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित जहांगिर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Oct 2017 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 16 Oct 2017 11:55 PM (IST)
क्रा¨सग का गेट टूटने से लगा जाम
क्रा¨सग का गेट टूटने से लगा जाम

संसू, कर्नलगंज गोंडा: सोमवार की शाम को कर्नलगंज में गोंडा-लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित जहांगिरवा रेलवे क्रा¨सग का गेट टूटने से जाम लग गया। क्रा¨सग ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया कि गत सोमवार की शाम को लखनऊ से ट्रेन गोंडा आ रही थी। इसके कारण गेट को बंद कर दिया गया था। ट्रेन जाने के बाद जब क्रा¨सग का गेट उठाया जा रहा था तभी वह टूटकर लटक गया, जिससे यहां पर जाम लग गया। गेटमैन द्वारिका प्रसाद ने बताया कि क्रा¨सग को ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है।

धरना शुरू

गोंडा: जनसंवाद मंच ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है। स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा। सुनील त्रिपाठी ने कहा कि देश की आजादी के समय रोटी, कपड़ा और मकान प्रमुख आवश्यकता थी, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी।दुर्गेश पांडेय, अमरीश शुक्ल, रवि मिश्र, निश्चय, विशाल गुप्त, इमरान, सुधांशु, दुर्गेश चतुर्वेदी व अर¨वद उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी