विकास भवन की बदली सूरत, बढ़ रही हरियाली

भूतल पर गलियारे के साथ ही सभागार व कक्ष में फूलदार पौधों के गमले लगाए गए हैं। पार्क में भी छायादार व शोभाकार पौधों की रोपाई कराई गई है। जिला विकास अधिकारी रजत यादव ने बताया कि विकास भवन का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 06:26 AM (IST)
विकास भवन की बदली सूरत, बढ़ रही हरियाली
विकास भवन की बदली सूरत, बढ़ रही हरियाली

गोंडा : वीरान दिखने वाले विकास भवन की सूरत बदलने लगी है। यहां परिसर में स्वच्छता के साथ ही हरियाली के जरिए बेहतर करने की कोशिश शुरू की गई है। पार्क में पौधारोपण के साथ ही भूतल पर गलियारों व सभागार को गमलों से सजाया गया है। इससे यहां आने वाले लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो रहे।

विकास भवन परिसर में 24 विभागों के दफ्तर हैं। सीडीओ के अलावा संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष भी इस परिसर में बैठते हैं। भूतल पर ग्राम्य विकास विभाग, डीआरडीए, मनरेगा के साथ ही दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग के कार्यालय हैं। पहले तल पर नीर निर्मल परियोजना, सहकारिता, भूमि संरक्षण विभाग, पंचायतीराज, चुनाव कार्यालय, आरईएस, लघु सिचाई, पशुपालन व मत्स्य पालन विभाग के दफ्तर हैं। तीसरे तल पर सर्व शिक्षा अभियान के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण, रेशम पालन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, नेडा, बाल विकास, अर्थ एवं संख्या, डूडा व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी बैठते हैं। यहां स्वच्छता के साथ ही कार्यालय को बेहतर रखने के निर्देश दिए गए हैं। भूतल पर गलियारे के साथ ही सभागार व कक्ष में फूलदार पौधों के गमले लगाए गए हैं। पार्क में भी छायादार व शोभाकार पौधों की रोपाई कराई गई है। जिला विकास अधिकारी रजत यादव ने बताया कि विकास भवन का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी