शिकायत वापस लो, तब चालू होगी बिजली की लाइन

गोंडा : क्षेत्र के बंधवा में विद्युत विभाग की मनमानी चरम पर है। पहले अधिकारियों ने लाइन बनाक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 11:09 PM (IST)
शिकायत वापस लो, तब चालू होगी बिजली की लाइन
शिकायत वापस लो, तब चालू होगी बिजली की लाइन

गोंडा : क्षेत्र के बंधवा में विद्युत विभाग की मनमानी चरम पर है। पहले अधिकारियों ने लाइन बनाकर कनेक्शन दे दिया। चार महीने बाद जब शिकायत हुई तो उसे फर्जी बताकर काट दिया। उपभोक्ता ने जब मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो आनन-फानन में विद्युतीकरण तो करा दिया। अब शिकायतकर्ता से शिकायत वापस लेने पर ही लाइन चालू करने का दबाव बनाया जा रहा है।

क्षेत्र की बंधवा निवासिनी बीना ¨सह ने मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनसे कनेक्शन एवं लाइन के नाम पर 65 हजार रुपये लिया गया। चार माह तक बिजली जलाने और नियमानुसार बिल भी जमा करने के बाद जब दी गयी रकम का बिल मांगा तो उसे फर्जी बताते हुए कनेक्शन काट दिया गया। इसकी शिकायत होने पर उच्चाधिकारियों के कोप से बचने के लिए विभाग ने आनन-फानन में विद्युतीकरण भी करा दिया। लाइन बने एक माह हो गया, अब शिकायत वापस लेने पर ही लाइन चालू करने का दबाव बनाया जा रहा है। लाइन चालू न करने का कारण एनओसी न मिलना बताया जा रहा है। इस बारे में एसडीओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि एनओसी के अभाव में अभी लाइन चालू नहीं हो पाई है। एनओसी कार्यदायी संस्था देती है। एनओसी मिलते ही लाइन चालू कर दी जाएगी। कार्यदायी संस्था के प्रबंधक से बात

करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई।

chat bot
आपका साथी