सड़क निर्माण व मरम्मत में लाएं तेजी : डीएम

गोंडा : बुधवार को डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों के प्रग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:12 PM (IST)
सड़क निर्माण व मरम्मत में लाएं तेजी : डीएम
सड़क निर्माण व मरम्मत में लाएं तेजी : डीएम

गोंडा : बुधवार को डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि बरसात समाप्त हुए काफी समय बीत चुके हैं। सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाए। डीएम ने विद्युतीकरण कार्य करने वाली फर्मों के ठेकेदार व अधिकारियों को मंडलायुक्त की समीक्षा बैठक में 16 नवंबर को उपस्थित होने का निर्देश दिया है। समीक्षा के दौरान गड्ढामुक्त अभियान व स्वच्छता अभियान की प्रगति खराब पाई गयी। इसपर संबंधित अधिकारियों को 30 नवंबर तक लक्ष्य की पूर्ति न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। 300 बेड के निर्माणाधीन अस्पताल की प्रगति खराब होने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए एक माह में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, पेयजल योजनाओं, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, सेतु निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, शिक्षा आदि विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में सीडीओ अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी