17 करोड़ 88 लाख रुपये का बजट पेश

संसू शिवदयालगंज (गोंडा) नवाबगंज नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक सोमवार को पालिका सभागार में की गयी। बैठक में बोर्ड की वर्ष 2020-2021 की वार्षिक आय 17 करोड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 06:04 AM (IST)
17 करोड़ 88 लाख रुपये का बजट पेश
17 करोड़ 88 लाख रुपये का बजट पेश

गोंडा : नवाबगंज नगरपालिका परिषद की बैठक सोमवार को पालिका सभागार में हुई। इसमें वर्ष 2020-2021 की वार्षिक आय 17 करोड़ 88 लाख और व्यय 16 करोड़ 66 लाख का बजट प्रस्तुत किया गया।

बैठक पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। सफाईकर्मी रामकुमार को सेवानिवृत्त होने पर पालिकाध्यक्ष ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। आय व व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। राज्य वित्त आयोग/बोर्ड फंड से निर्माण कार्य, सामानों व उपकरणों की खरीद, कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग से रखे जाने, वाहन स्टैंड की नीलामी, नगर के बड़े नाले की सफाई आदि पर विचार किया गया। पुराने धोबीघाट के नीचे चिकमंडी बनवाने के बाबत राय लेने पर सभासदों ने असहमति जताई। इस पर सभासदों से चिकमंडी के लिए जमीन तलाशकर बताने को कहा गया। नगर में प्रकाश के लिए सोलर लाइटें लगवाने पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष ने बताया कि सोलर लाइट लगवाने में समस्या यह है कि पिछली पालिकाध्यक्ष के ऊपर सोलर लाइट की जांच चल रही है। इस बार सोलर लाइट बोर्ड के फंड से ही संभव है। अगर सभासद अपने वार्डों में चिन्हित स्थानों पर सोलर लाइट लगवाने की मांग करें तो इस पर विचार किया जा सकता है। बैठक में जेई जलकल शशिकला, सभासद मंजू तिवारी, सौरभ सिंह, राजेंद्र यादव, मो. रईस, रिजवान, रमेश चौहान, भरत मोदनवाल, विधि सलाहकार सुनील सिंह, नामित सदस्य संजय बंसल, सोनू गुप्ता, बड़े बाबू शेरबहादुर तिवारी, जेपी श्रीवास्तव, राजेंद्र तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी