21 कॉलेजों में होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा

गोंडा : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। परीक्षा के लि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:24 PM (IST)
21 कॉलेजों में होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा
21 कॉलेजों में होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा

गोंडा : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। परीक्षा के लिए शहर के 21 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही 31 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगातार भ्रमणशील रहकर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

18 नवंबर को टीईटी परीक्षा है। यहां 19 हजार 706 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 13406 प्राइमरी व 6300

परीक्षार्थी उच्च प्राथमिक के परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पॉली में 21 केंद्रों पर प्राइमरी की परीक्षा होगी। जबकि द्वितीय पॉली में दस केंद्रों पर उच्च प्राथमिक की परीक्षा कराई जाएगी। सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्रथम व अपराह्न 2.30 से सांय पांच बजे तक द्वितीय पॉली की परीक्षा कराई जाएगी। डीएम ने सुचिता व पारदर्शिता से परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।

इनको बनाया गया परीक्षा केंद्र

-टीईटी के लिए जीआइसी, जीजीआइसी, शहीदे आजम सरदार भगत ¨सह इंटर कॉलेज, भैया राघवराम पांडेय स्मारक गांधी विद्या मंदिर इंका, श्री गांधी विद्यालय इंका रेलवे कॉलोनी, जिगर मेमोरियल इंका, स्वामी विवेकानंद इंका, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंका, कस्तूरबा बालिका इंका, मारवाड़ इंका, एलबीएस पीजी कॉलेज, सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर इंका मालवीय नगर, गोंडा सिटी मांटेसरी स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल पंतनगर, रघुकुल विद्यापीठ इंका, महर्षि विद्या मंदिर इंका, रवि चिल्ड्रेन एकेडमी, नारायण पब्लिक स्कूल, फातिमा हायर सेकेंड्री स्कूल व एम्स इंटरनेशनल स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया।

chat bot
आपका साथी