बेटियों ने दिखाई प्रतिभा, मिला सम्मान

प्राइमरी स्कूल मुरावनडीह किरतापुर रेहराबाजार इंजार्च प्रधानाध्यापक पहले एटेंप प्रथमकैंपस प्राइमरी स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 10:23 PM (IST)
बेटियों ने दिखाई प्रतिभा, मिला सम्मान
बेटियों ने दिखाई प्रतिभा, मिला सम्मान

गोंडा : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बेटियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्राओं को सम्मानित किया गया। बेटियों को प्रेरक कहानियां सुनाई गईं।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसहा में धूमधाम के साथ बालिका दिवस मनाया गया। छात्रा रिकी, लवली, प्रियंका व चांदनी ने बालिका शिक्षा पर कविता व गीत प्रस्तुत किए। वहीं, अंजली व नेहा ने दहेज गीत गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। प्रधानाध्यापक विवेक पाठक व सहायक अध्यापक भाष्कर दुबे ने स्कूल की सभी छात्रों को कॉपी देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली महिलाओं की कहानियां सुनाई। वजीरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबा मेठिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर पोस्टर व निबंध निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। विश्वजीत सिंह व सौरभ पांडेय, बृजेश सिंह व शिक्षक सुनील आनंद ने 21 बेटियों को बुकसेट प्रदान किया। शिक्षक छात्राओं को सम्मानित किया गया। शिक्षक ने कहा कि बेटी बेटे से कम नहीं होती है। आज के समय वह पुरुष के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने समान अवसर देने पर बल दिया। रमेश कुमार, अनिल कौशल, कुसुमवती मौजूद रहीं। मां आइटीआइ में कार्यक्रम हुआ। संस्थान के निदेशक विश्वनाथ पांडेय ने बालक व बालिका में भेद न करने की सीख दी। डॉ. छोटे लाल दीक्षित ने बालिका शिक्षा व रोजगार विषय पर विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य हरीश कुमार पटेल ने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रहीं हैं। अंशू चौधरी, अर्चना, सरिता श्रीवास्तव व अंजू मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी