दस साल से एक ही वार्ड में तैनात सफाई नायकों का हो तबादला

आउटसोर्सिंग कर्मियों के जीपीएफ एवं ईपीएफ की हो रही कटौती को उनके खाते में जमा की जाय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:09 AM (IST)
दस साल से एक ही वार्ड में तैनात सफाई नायकों का हो तबादला
दस साल से एक ही वार्ड में तैनात सफाई नायकों का हो तबादला

गोंडा: नगर पालिका परिषद में बीते दस सालों से एक ही वार्ड में तैनात सफाई नायकों का स्थानांतरण किया जाय।

मंगलवार को मालवीय नगर स्थित चुंगी गोदाम में स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में कर्मचारियों ने धरना दिया। अध्यक्षता कर रहे सत्य नरायन तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयास किया जाय। देयकों का समय से भुगतान सुनिश्चित करने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। धरने में स्थाई एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों के जीपीएफ एवं ईपीएफ की हो रही कटौती को उनके खाते में जमा की जाय, रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन ग्रेच्युटी, बीमा, अवकाश वेतन का शीघ्र भुगतान किया जाय। प्रांतीय सचिव सुकई भारती ने सेवा प्रदाता द्वारा हटाए गए कर्मियों को दोबारा सेवा में रखने की मांग की।धरने में महेश वाल्मीकि, अमरदीप भारती, मिटू वाल्मीकि, राम उजागर, काजल कनौजिया, संजय, जग प्रसाद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी