कूड़ा जलाने पर जताई नाराजगी, रोक लगाने की मांग

गोंडा: दैनिक जागरण ने 12 नवंबर के अंक में हवा में फरमान, अफसरों को नहीं ध्यान शीर्षक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:12 PM (IST)
कूड़ा जलाने पर जताई नाराजगी, रोक लगाने की मांग
कूड़ा जलाने पर जताई नाराजगी, रोक लगाने की मांग

गोंडा: दैनिक जागरण ने 12 नवंबर के अंक में हवा में फरमान, अफसरों को नहीं ध्यान शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर नगर के कूड़े को फैजाबाद रोड के समीप मुन्नन खां तिराहे के पास जलाने की फोटो सहित खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद अब कूड़ा जलाने पर रोक को लेकर सामाजिक संगठन भी आगे आ गए हैं। इसको लेकर जन एकता जन अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने सीआरओ को ज्ञापन सौंपा है। मंच के संरक्षक दीनानाथ त्रिपाठी, संयोजक राजीव कुमार व सह संयोजक जमाल खां ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सीआरओ को सौंपा। इसमें नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक कराने, कूड़ा जलाने पर रोक लगाने, शहर को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने, कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने, फोर लेन सड़क निर्माण में पड़ रहे अतिक्रमण को हटाने आदि मांग की गयी है।

जताई नाराजगी

-परसपुर : नगर पंचायत परसपुर के चौराहे से डाकघर जाने वाले मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा घरों से ऊंची नाली बनाए जाने के विरोध में वार्ड के सभासद रहमतअली, परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष एके ¨सह, प्रेमशंकर, जगदंबा, सीमा ¨सह, चंदन कुशवाहा, सूरज, अली अहमद ने प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि नाली निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव ¨सह ने कहा कि नाली नीची बनने से उसके भर जाने का खतरा है।

chat bot
आपका साथी