कड़ी सुरक्षा के बीच बरांव से निकाली गई कलशयात्रा

गोंडा : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के रास्ते को लेकर उपजा विवाद पुलिस व प्रशासन के प्रयास से शांत हो गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 10:43 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच बरांव से निकाली गई कलशयात्रा
कड़ी सुरक्षा के बीच बरांव से निकाली गई कलशयात्रा

गोंडा : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के रास्ते को लेकर उपजा विवाद पुलिस व प्रशासन के प्रयास से शांत हो गया है। अधिकारियों ने बड़ी ही सूझबूझ से दोनों संप्रदाय के लोगों से तालमेल बनाकर कर शुक्रवार को बरांव चौराहा स्थित प्रतिमा रखने वाले स्थान पर रखे कलश की शोभायात्रा निकलवाकर गतिरोध को पूरी तरह से शांत करवाने की पहल की है।

यात्रा बरांव चौराहे से निकलकर ग्राम ¨खदूरी पहुंचने से पहले अधिकारियों ने सड़क के दोनों तरफ असलहे से लैस पुलिस व पीएसी के जवानों को कतारबद्ध खड़ा करके उसी स्थिति में ग्राम ¨नदूरा व रजवापुर पार कराया। उसके बाद यात्रा टिकौली, दत्त नगर, छतई पुरवा के सामने मेन रोड से होते हुए अस्पताल चौराहा पहुंची। जहां से लखनऊ रोड होते हुए कटरा घाट पहुंची। जहां कलश के जल को सरयू नदी में विसर्जित कर दिया गया। यात्रा में अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार, एसडीएम रमाकांत वर्मा, सीओ जटाशंकर राव , तहसीलदार मिश्री ¨सह चौहान, नायब तहसीलदार कटरा बाजार, कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष कटरा बाजार दद्दन ¨सह, थानाध्यक्ष तरबगंज सत्येंद्र दूबे, थानाध्यक्ष परसपुर बृजानंद ¨सह, थानाध्यक्ष कौड़िया रमाशंकर, थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी एवं एसओजी टीम सहित करीब एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों को मय फोर्स तैनात किया गया था। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल व राजस्व निरीक्षक सहित लेखपाल भी यात्रा के साथ चल रहे थे।

सांसद-विधायक भी हुए शामिल

कटराबाजार : बरांव में गाजेबाजे के साथ दुर्गा पूजा देवी प्रतिमा विसर्जन की कलश यात्रा निकाली गई। कलश पूजन में सांसद बृज भूषण शरण ¨सह, विधायक प्रेम नरायन पांडे, बावन ¨सह भवानीभीख शुक्ल शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक दद्दन ¨सह ने बताया कि कलश यात्रा क्षेत्र के मुख्य मार्ग से होती हुई सरयू नदी के कटरा घाट प्रस्थान कर गई।

chat bot
आपका साथी