कमेटी के गठन की कवायद शुरू

गोंडा : परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के गठन को लेकर कवायद शुरू कर दी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:40 PM (IST)
कमेटी के गठन की कवायद शुरू
कमेटी के गठन की कवायद शुरू

गोंडा : परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के गठन को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है। प्रधानाचार्यों को 30 सितंबर तक समिति के गठन की कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया गया है। एक अक्टूबर से नई समिति काम करना शुरू कर देगी। परिषदीय स्कूलों में ड्रेस से लेकर जूता-मोजा, स्वेटर आदि का वितरण एसएमसी के माध्यम से करायी जाती है। शिक्षा सत्र 2018-19 में समिति का गठन होना है। इसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। डीएम ब्लॉकवार पर्यवेक्षक नामित करेंगे, जिनकी निगरानी में समिति गठित होगी। पर्यवेक्षक के चयन को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम ¨सह ने बताया कि निर्धारित तिथि में समिति गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी