लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण कराना सुनिश्चित करें

गोंडा : गांवों में तैनात कर्मचारी लक्ष्य के अनुसार शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करें, इ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:22 PM (IST)
लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण कराना सुनिश्चित करें
लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण कराना सुनिश्चित करें

गोंडा : गांवों में तैनात कर्मचारी लक्ष्य के अनुसार शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यह चेतावनी बुधवार को डीपीआरओ घनश्याम सागर ने कर्मचारियों को दी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 2 अक्टूबर तक सभी गांवों को खुले में शौच मुक्त किया जाना है, इसके लिए बेसलाइन सर्वे के अनुसार शौचालय का निर्माण कराया जाना है। डीपीआरओ ने ब्लॉकवार तैनात एडीओ पंचायत को गांवों का निरीक्षण करके प्रत्येक दिवस सुबह व शाम शौचालय निर्माण का जायजा लेने का निर्देश दिया है। अभियान के प्रगति की समीक्षा करके रुचि न लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं, गांवों में जन जागरूकता के लिए भी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। तरबगंज क्षेत्र में स्वच्छताग्राहियों ने गांवों का भ्रमण कर शौचालय निर्माण का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी