सीबीआइ को नहीं मिल रहे वितरण प्रमाण पत्र

By Edited By: Publish:Fri, 25 Apr 2014 12:27 AM (IST) Updated:Fri, 25 Apr 2014 12:27 AM (IST)
सीबीआइ को नहीं मिल रहे वितरण प्रमाण पत्र

गोंडा : अनाज घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ को तीन वर्षो के पांच ब्लॉकों के वितरण प्रमाण पत्र नहीं मिल रहे है। सीबीआइ अधिकारियों ने प्रभारी लेखा व सहायक लेखा को तलब किया था। लेकिन वह दोनों नहीं गए। मजबूरन जिला प्रबंधक को सीबीआइ मुख्यालय जाना पड़ा। इसके बाद बिल बाउचर व दस्तखत की पहचान हो सकी।

वर्ष 2004,05 व 06 में झंझरी, पंडरी, रुपईडीह समेत पांच गोदामों के अभिलेख सीबीआइ को नहीं मिल पा रहे है। इससे जांच में बाधा पैदा हो रही है। सीबीआइ अधिकारियों ने आवश्यक वस्तु निगम के प्रभारी लेखा व सहायक लेखा को मुख्यालय तलब किया था। लेकिन वह जांच में सहयोग करने नहीं पहुंचे। यही नहीं, इन वर्षो के दौरान अनाजों का वितरण हुआ या नहीं। इसका वितरण प्रमाण पत्र भी मुहैया नहीं कराया। सूत्रों की मानें तो वितरण प्रमाण पत्र व दस्तखत की मिलान प्रभारी लेखा व सहायक लेखा की होती है। अब सीबीआइ की जांच में सहयोग न करने पर प्रभारी लेखा व सहायक लेखा की गर्दन फंसती नजर आ रही है। आवश्यक वस्तु निगम के जिला प्रबंधक बाबूलाल ने बताया कि सीबीआइ ने प्रभारी लेखा व सहायक लेखा को लखनऊ तलब किया था। लेकिन वह नहीं गए। इससे उन्हें लखनऊ जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि प्रभारी लेखा व सहायक लेखा के खिलाफ एमडी को पत्र भेजा जा रहा है कि वह सीबीआइ जांच में सहयोग करने में आनाकानी कर रहे है।

chat bot
आपका साथी