सीबीआइ ने बैंकों में खंगाले अभिलेख

गोंडा : गुरुवार को दूसरे दिन भी सीबीआइ ने बभनजोत व रुपईडीह ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक कार्डधारकों व क

By Edited By: Publish:Thu, 16 Oct 2014 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 16 Oct 2014 11:27 PM (IST)
सीबीआइ ने बैंकों में खंगाले अभिलेख

गोंडा : गुरुवार को दूसरे दिन भी सीबीआइ ने बभनजोत व रुपईडीह ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक कार्डधारकों व कोटेदारों के बयान दर्ज किए। टीम ने बैंकों में भी छानबीन की। इससे लोगों में भय बना रहा।

वर्ष 2004,05 व 06 में हुए खाद्यान्न घोटाले की जांच में जुटी सीबीआइ टीम ने जिला पूर्ति कार्यालय में चार ब्लॉकों के कार्डधारकों व कोटेदारों का बयान दर्ज कर रही है। बभनजोत व रुपईडीह ब्लॉक के बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारकों व कोटेदारों से अलग-अलग बयान दर्ज किए। यही नहीं, टीम इलाहाबाद बैंक कलेक्ट्रेट व मंडी स्थित बैंक भी गई। टीम को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक टीम पूछताछ के लिए व्यापारियों को कभी भी बुला सकती है। दिन भर खाद्यान्न माफिया व कोटेदार फोन पर एक दूसरे के बारे में जानकारी करते रहे। सीबीआइ टीम के अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को इटियाथोक व कटरा बाजार के दो दर्जन से अधिक कोटेदारों व कार्डधारकों को बुलाया गया है। इन लोगों से पूछताछ के बाद कई स्थानों पर छापेमारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी