यहां तो हर दूसरे दिन सड़क हादसे में जा रही जानें

गोंडा : इसे यातायात नियमों की अनदेखी मानी जाए या फिर किसी कार्रवाई का न डर। देवीपाटन मं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:01 PM (IST)
यहां तो हर दूसरे दिन सड़क हादसे में जा रही जानें
यहां तो हर दूसरे दिन सड़क हादसे में जा रही जानें

गोंडा : इसे यातायात नियमों की अनदेखी मानी जाए या फिर किसी कार्रवाई का न डर। देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर वाहन चलाने के लिए चालकों को यातायात नियमों की तनिक भी फिक्र नहीं होती। लेकिन यही चालक जैसे ही लखनऊ राजधानी जैसे शहरों की सरहद पर पहुंचते हैं इन्हें सारे यातायात नियमों का पालन करना उचित लगने लगता है। क्योंकि वहां कार्रवाई का डर होता है।

पुलिस यातायात माह मना रही है। पुलिस की टीमें कभी गांधीगीरी कर तो कभी चे¨कग अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं। विभिन्न संगठनों व संस्थाओं तथा विद्यालयों के बच्चों द्वारा भी वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। यही नहीं, नियमों की अनदेखी करने से होने वाली हानियों के बारे में बताया जाता है। लेकिन बाइक चालक हों या फिर चौपहिया वाहन चालक। नियमों को नहीं मानते। दूसरी तरफ पुलिस व संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों की खानापूर्ति के चलते वाहनों में न तो रेडियम का संकेत लगाया जा रहा है और न ही उसके चालक नियमों का पालन कर रहे हैं। पिछले तीन माह के आंकड़ों पर यदि ध्यान दिया जाए तो हर दूसरे दिन सड़क हादसे में एक परिवार का चिराग बुझ जाता है। अक्टूबर माह में सड़क हादसों में 17 मौतें व सितंबर माह में 14 मौत हो चुकी है। अभी तक नवंबर माह के 17 दिन में नौ मौत सड़क हादसे में हो चुकी है। सौ से अधिक लोग तीन माह में घायल हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक लल्लन ¨सह का कहना है कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अब सख्ती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी