नौकरी की कतार में लगी थी यहां भी एक अनामिका

गोंडा से हाईस्कूल से लेकर स्नातक तक पढ़ाई किए जाने की खबर छानबीन शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:20 PM (IST)
नौकरी की कतार में लगी थी यहां भी एक अनामिका
नौकरी की कतार में लगी थी यहां भी एक अनामिका

गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग को चकमा देकर प्रदेश के 25 जिलों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षक की नौकरी करने के मामले में अनामिका शुक्ला सुर्खियों में है। इस बीच पता चला है कि यहां भी अनामिका शुक्ला नाम की एक महिला ने आवेदन किया था। गनीमत रही कि भर्ती के समय अभिलेख न दिखा पाने के चलते उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया था। अब फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद यहां के विभागीय अफसर राहत की सांस ले रहे हैं। हालांकि अनामिका द्वारा हाईस्कूल से लेकर स्नातक तक शिक्षा यहां से ग्रहण किए जाने की खबर है। विभाग ने इस बारे में छानबीन शुरू कर दी है।

गत वर्ष दिसंबर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली थी। जिसमें अनामिका शुक्ला नाम की एक महिला ने पूर्णकालिक शिक्षक के लिए आवेदन किया था। चयन कमेटी के सामने उपस्थित होने पर उसने अभिलेख दो दिन बाद देने की बात कही थी। जिस पर कमेटी ने उसके आवेदन को रद कर दिया था। इसकी पुष्टि जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रजनी श्रीवास्तव भी कर रही हैं। उनके मुताबिक अनामिका ने आवेदन में अपना मूल पता मैनपुरी दर्शाया था। इसी बीच पता चला है कि फर्जीवाड़ा करने वाली अनामिका ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट स्नातक की पढ़ाई गोंडा से की थी। जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जिले से पढ़ाई किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। प्रधानाचार्यों से पढ़ाई से संबंधित जानकारी मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी