मुकदमें में फंसता देख शादी को हुए राजी

अर्चना ¨सह व आंटा ग्राम पंचायत के चोप पुरवा गांव निवासी जयप्रकाश ¨सह की नजरें मिलीं और एक दूसरे को पसंद आ गये। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और फोन से बातचीत होने लगी। इसी बीच वर्ष 2016 में युवती को पुलिस में नौकरी मिल गई और उसकी तैनाती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 09:00 AM (IST)
मुकदमें में फंसता देख शादी को हुए राजी
मुकदमें में फंसता देख शादी को हुए राजी

गोंडा : क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के यहां आई बस्ती जिले की युवती व आंटा ग्राम पंचायत के निवासी युवक का अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच वर्ष 2016 में युवती को पुलिस विभाग में नौकरी मिल गई और उसकी तैनाती देवरिया में हो गई। प्रेमी बेरोजगार था। दोनों एक-दूसरे से विवाह करने का वादा कर रहे थे। इसी बीच सितंबर 2018 में युवक की अध्यापक पद पर तैनाती हो गई। नौकरी पाते ही उसके स्वर बदल गए। उसके परिवारजन ने दूसरी जगह से रिश्ता तय कर दिया। वरीक्षा भी हो गई। इसका पता चलते ही युवती अपने परिवारजन को लेकर परसपुर थाने आ पहुंची। शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी। मामला गंभीर देख थानाध्यक्ष बीएन ¨सह ने दोनों पक्षों से बातचीत की। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से शादी करने को राजी हो गए। एसओ ने बताया कि दोनों पक्ष सुलह कर शादी को राजी हो गए।

chat bot
आपका साथी