जर्जर पुलिया से दुर्घटना का डर, जल्द सुगम होगा सफर

नहीं होसका पुलिया का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 11:24 PM (IST)
जर्जर पुलिया से दुर्घटना का डर, जल्द सुगम होगा सफर
जर्जर पुलिया से दुर्घटना का डर, जल्द सुगम होगा सफर

संवादसूत्र, गोंडा : दोपहर के करीब तीन बज रहे थे। मुजेहना ब्लॉक की ग्राम पंचायत बनकसिया शिवरतनसिंह के पास सरयू नहर परियोजना पर बनी पुलिया बनी हुई है। गांव से जिला मुख्यालय जा रहा एक युवक अचानक बाइक लेकर नहर में गिर गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और उसे बाहर निकाला। इटियाथोक ब्लॉक की ग्राम पंचायत श्रीनगर में भी पुलिया जर्जर होने से कई बार राहगीर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। ये तो सिर्फ बानगी भर है। जिले में सरयू नहर पर बनाए गए 162 पुल/पुलिया जर्जर हो चुकी है। जबकि, 88 स्थलों पर पुल व पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है। इससे करीब पांच लाख लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

-----------------

250 परियोजनाओं को मिली स्वीकृति

- जिले में सरयू नहर परियोजना पर 1838 पुल/पुलिया का निर्माण कराया गया था। जबकि, 88 स्थल पर पुल व पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है। जनप्रतिनिधियों की मांग पर 250 परियोजनाओं का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया था। शासन ने मरम्मत व निर्माण कार्य के लिए 24.50 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास करके मिशन मोड में कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 100 दिन की समय-सीमा तय की गई है।

-------------

जिम्मेदार के बोल :

पुल/पुलिया निर्माण व मरम्मत के लिए जिले में 250 परियोजनाओं की स्वीकृति हुई है। जिले में अभी सरयू नहर परियोजना निर्माणाधीन है। ऐसे में गोंडा समेत पांच जिलों में ये कार्य वित्तीय वर्ष 2021-22 में शुरू कराया जाएगा।

- इं. दिनेश मोहन, नोडल अफसर सिचाई विभाग

chat bot
आपका साथी