जांच में सही मिले सभी पर्चे, दो नामांकन पत्र वापस

10 अगस्त को होगा मतदान तैयारियां तेज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 10:27 PM (IST)
जांच में सही मिले सभी पर्चे, दो नामांकन पत्र वापस
जांच में सही मिले सभी पर्चे, दो नामांकन पत्र वापस

गोंडा : बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को पूरी हो गई। जांच में सभी 38 नामांकन पत्र सही पाए गए। दो नामांकन पत्र वापस होने से संयुक्त मंत्री व कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

एल्डर कमेटी के अध्यक्ष गोकरननाथ पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दिनेश कुमार मौर्य, दीनानाथ त्रिपाठी, महराज कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, व श्रीकांत पांडेय मैदान में है। इसी तरह महामंत्री पद के लिए अवधेश कुमार चौबे, चंद्रमणि तिवारी, जगन्नाथ प्रसाद शुक्ल, धीरेंद्र कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह, मृत्युंजय शुक्ला व रितेश कुमार यादव दावेदार हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार श्रीवास्तव व संतोषीलाल तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार वर्मा व रमेश कुमार दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अरविद कुमार पांडेय, प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार मिश्र चुनाव लड़ रहे हैं। कुल पांच पदों के लिए चुनाव 10 अगस्त को होगा। अध्यक्ष ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक मतदाता अपने साथ सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस प्रमाण पत्र/कार्ड या ऑल इंडिया बार एग्जॉम उत्तीर्ण संबंधित अंकपत्र की प्रति लेकर मतदान के लिए आएगा। बिना मास्क के मतदान के अनुमति नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी