प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 1719 परीक्षार्थी

गोंडा : शहर के तीन इंटर कॉलेजों में विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा कराई गई है, जिसमें 1719

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 10:51 PM (IST)
प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 1719 परीक्षार्थी
प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 1719 परीक्षार्थी

गोंडा : शहर के तीन इंटर कॉलेजों में विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा कराई गई है, जिसमें 1719 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बालक व बालिकाओं की अलग-अलग पॉलियों में परीक्षा कराई गई। अफसरों ने नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा किया।

विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा कराने के लिए फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक प्रथम पॉली में बालिकाओं व अपराह्न 2.30 से सायं 4.30 बजे तक द्वितीय पॉली में बालकों की परीक्षा कराई गई। इसमें 1582 बालिकाओं व 1488 बालकों का पंजीकरण था। जिगर मेमोरियल इंका में प्रथम पॉली में 633 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था, जिसमें 200 उपस्थित व 433 अनुपस्थित रहे। वहीं, द्वितीय पॉली में 672 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था, जिसमें 289 उपस्थित व 383 अनुपस्थित रहे। जीआइसी में प्रथम पॉली में 465 के सापेक्ष 225 उपस्थित हुए। 240 अनुपस्थित रहे। यहां द्वितीय पॉली में 410 में 206 अनुपस्थित रहे। 204 ने परीक्षा दी। जीजीआइसी में 390 में 156 ने परीक्षा दी। 234 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पॉली में 500 में 277 उपस्थित व 223 अनुपस्थित रहे। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता विनोद कुमार जायसवाल ने बताया कि तीनों केंद्रों पर शांति पूर्ण ढंग से कराई गयी। सभी केंद्रों पर जिला समन्वयकों के साथ ही दो-दो ब्लॉक सहसमन्वयकों व विद्याज्ञान के एक-एक प्रतिनिधियों की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी