सेंध लगाकर नकदी और जेवरात समेट ले गए

गोंडा: कटरा बाजार थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में अज्ञात चोरों ने घर में सेंध लगा दी। सो रहे पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 12:08 AM (IST)
सेंध लगाकर नकदी और जेवरात समेट ले गए
सेंध लगाकर नकदी और जेवरात समेट ले गए

गोंडा: कटरा बाजार थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में अज्ञात चोरों ने घर में सेंध लगा दी। सो रहे परिवार पर नशीला स्प्रे मारकर जेवर व 20 हजार नगदी आदि उठा ले गए। पीड़ित ने कटरा थाने में तहरीर दी है।

बंजरिया गांव निवासी संतोष कुमार दूबे गांव के बाहर नया घर बनाकर रहते हैं। जिसमें बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवाल काट दी और घर में घुस आए। घर की महिलाएं छत पर सो रहीं थीं और पुरुष बाहर सो रहे थे। बताया जाता है कि बाहर सो रहे लोगों पर चोरों ने कोई नशीला स्प्रे मार दिया, जिससे लोग सोते रहे। चोरों ने खिड़की का दरवाजा खोल दिया और उसी रास्ते से घर में रखा बक्सा व अटैची पार कर दिया। जिसमें तीन जोड़ी सोने की झुमकी, तीन जोड़ी पावजेब, तीन चांदी की करधन, तीन जोड़ी पायल, तीन सोने की माथबेंदी, 20 हजार नगदी सहित बर्तन व कपड़े उठा ले गए। सुबह पांच बजे घर वालों की जब नींद खुली तो चोरी की जानकारी हुई। यूपी डायल 100 नंबर पर फोन किया गया। संतोष के मुताबिक चार बार फोन करने पर चार घंटे बाद नौ बजे यूपी 100 की गाड़ी आई। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने प्राथमिकी नहीं दर्ज की है। उल्टे पीड़ित परिवार को ही डांटने लगी। इस मामले में कटरा बाजार के थानाध्यक्ष डीपी ¨सह ने बताया कि तहरीर मिली है।

chat bot
आपका साथी