किसान बेईमान नहीं हो सकता : अनिल शर्मा

गोंडा : बैंक में कैश नहीं है या फिर कनेक्टिविटी फेल है तो यह सिस्टम नहीं बल्कि व्यक्ति का दोष है। यह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 11:26 PM (IST)
किसान बेईमान नहीं हो सकता : अनिल शर्मा
किसान बेईमान नहीं हो सकता : अनिल शर्मा

गोंडा : बैंक में कैश नहीं है या फिर कनेक्टिविटी फेल है तो यह सिस्टम नहीं बल्कि व्यक्ति का दोष है। यह बात बुधवार को सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अनिल कुमार शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि किसान बेईमान नहीं हो सकता यदि कहीं दिक्कत है तो वह हमारी कमी है। चेयरमैन ने कहा कि किसानों पर गोंडा में तीन हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। इसका पूरा ब्योरा रखने के निर्देश दिए गए हैं। 30 मई से मोबाइल बैं¨कग शुरू की जाएगी। इंटरनेट बैं¨कग का लक्ष्य एक हजार करोड़ रुपये रखा गया है। चेयरमैन ने कहा कि उपभोक्ताओं का खाता खोलने के साथ ही डेबिट कार्ड दिया जाए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी में कैश की कोई कमी नहीं है। 50 करोड़ रुपये कैश एवरेज है। कर्जमाफी में किसी को नुकसान नहीं है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को आरबीआइ ने उच्चतम श्रेणी में शामिल कर लिया है। वर्ष 2017-18 में बैंक द्वारा कृषि ऋण में वृद्धि किया जाएगा। ट्रैक्टर, डेयरी, पॉलीहाऊस, हार्टीकल्चर आदि पर किसानों को ऋण मिलेगा। इससे पूर्व सभागार में चेयरमैन ने नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी