उर्दू शिक्षकों की काउंसि¨लग रुकी

गोंडा: पंतनगर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय पर चल रही उर्दू शिक्षकों की काउंसि¨लग बंद हो गई। इसके लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 11:45 PM (IST)
उर्दू शिक्षकों की काउंसि¨लग रुकी
उर्दू शिक्षकों की काउंसि¨लग रुकी

गोंडा: पंतनगर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय पर चल रही उर्दू शिक्षकों की काउंसि¨लग बंद हो गई। इसके लिए कार्यालय आए 300 अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ा। वहीं 12460 शिक्षक भर्ती में काउंसि¨लग करा चुके अभ्यर्थियों के अभिलेख लौटाए गए। जिले में 196 उर्दू शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसके लिए 816 आवेदन आए थे। गुरूवार को इसके लिए काउंसि¨लग कराई जा रही थी। दोपहर में सभी प्रकार की नियुक्तियों को रोकने का आदेश आने के बाद इसे रोक दिया गया। जिसके बाद अभ्यर्थियों को वापस कर दिया गया। प्रभारी बीएसए अविनाश दीक्षित ने बताया कि काउंसि¨लग रोक दी गई है। नया आदेश आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। कटऑफ मेरिट से बाहर हुए अभ्यर्थियों के अभिलेख लौटाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी