डिडसिया में खसरे से 15 बच्चे हुए बीमार

गोंडा: क्षेत्र में खसरा का प्रकोप है। इस कारण 15 बच्चे पीड़ित है। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Feb 2018 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 10:31 PM (IST)
डिडसिया में खसरे से 15 बच्चे हुए बीमार
डिडसिया में खसरे से 15 बच्चे हुए बीमार

गोंडा: क्षेत्र में खसरा का प्रकोप है। इस कारण 15 बच्चे पीड़ित है। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ितों को दवा का वितरण कर साफ-सफाई करने की सलाह दी। मामला बेलसर ब्लॉक का है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर अंतर्गत डिडसिया बाजार में खसरे के चलते मुजफ्फर हुसैन (02 ) पुत्र वशीम, शाहिल (03) पुत्र महफूज, मायावती (05) पुत्री ननकऊ, धर्मेंद्र (04) पुत्र ननकऊ, ओवेश अहमद (06) पुत्र फारूक, मोहम्मद मेहताब (04) पुत्र सहबान अली, नूरी (01) पुत्री सहबान अली, कल्लू (05), सल्लू (04), ननकऊ (02) पुत्र लालमोहम्द, ऐश बाबू (6)पुत्र चांदबाबू , इकराबानौ (3)पुत्री मुख्तार अहमद, आयशा बानौ (3) पुत्री कयामुद्दीन, इकरार (01) पुत्र छुट्टन, आसमा (01) पुत्री सोनू पीड़त है, जिसकी सूचना गांव के ही मोहम्मद वशीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर पर दी। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बृजेश ¨सह ने बताया कि दवा वितरण करा दिया गया है। ग्रामीणों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी है।

chat bot
आपका साथी