फीकी रहेगी एमसीटीएस आपरेटरों की दीवाली

गोंडा: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मदर चाइल्ड ट्रैंकिग सिस्टम के लिए तैनात आपरेटरों की द

By Edited By: Publish:Fri, 28 Oct 2016 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2016 11:11 PM (IST)
फीकी रहेगी एमसीटीएस आपरेटरों की दीवाली

गोंडा: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मदर चाइल्ड ट्रैंकिग सिस्टम के लिए तैनात आपरेटरों की दीपावली फीकी रहेगी। दरअसल, इन्हें सात माह से पगार नहीं मिली है। विभाग कह रहा है कि सेवा प्रदाता को मानदेय दे दिया गया है लेकिन वह भुगतान नहीं कर रहा है। मामला जिलाधिकारी के सामने आने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा है। अब विभाग ने सेवा प्रदाता को नोटिस जारी किया है।

अगले महीने भारत सरकार की केंद्रीय टीम जिले में आ रही है। यह टीम मदर चाइल्ड ट्रैंकिग सिस्टम पर अपडेट की गई सूचनाओं पर ही पड़ताल करेगी। इसके बाद भी जिले में तैनात एमसीटीएस आपरेटर सूरज पांडेय, दिनेश कुमार ¨सह, आदर्श कुमार श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, गुंजन ¨सह, अर्पण पांडेय, अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य परेशान है। इन्हें अप्रैल माह से कोई मानदेय नहीं दिया गया है। जिससे इनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। यह कई बार अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रख चुके हैं। डीएम आशुतोष निरंजन से भी अधिकारी मिल चुके हैँ। उन्होंने इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तलब किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीएमओ डॉ. अमर ¨सह कुशवाहा ने इस मामले में सेवा प्रदाता अवध ट्रे¨डग कारपोरेशन को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर लंबित भुगतान करने का आदेश दिया है। ऐसा न होने पर विधिक कार्रवाई करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी