एक दीया शहीदों के नाम

गोंडा: सरहद पर तैनात जवान देश की आन, बान और शान है। वह देश के लिए हर पल मर मिटने का जज्बा रखते हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 10:19 PM (IST)
एक दीया शहीदों के नाम

गोंडा: सरहद पर तैनात जवान देश की आन, बान और शान है। वह देश के लिए हर पल मर मिटने का जज्बा रखते हैं। हम सभी जब अपने घरों पर आराम करते हैं, ऐसे में हमारे जवान देश की सीमा पर पहरा देते हैं। वह अपनों की ¨चता छोड़ देश की फिक्र में डूबे रहते हैं। उनका परिवार हर वक्त दिल की धड़कन थामे उनकी सलामती की दुआ करता रहता है। देश के लिए जान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही हमें उनके परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए। आइये हम उस बूढ़े बाप की लाठी बनने की कोशिश करें, जिसका लाल देश के लिए अपनी कुर्बानी दे चुका है। दीप पर्व पर शहीद के घर जाकर उसे एहसास दिलाने की कोशिश करें कि हम उनके साथ है। ऐसे परिवारों को सहारा देकर हमें उनके दुख को बांटना चाहिए। हर भारतवासी का दायित्व है कि शहीद परिवार के साथ दीपपर्व की खुशियां मनाएं। इसके लिए हर किसी को आगे आना होगा।

- ¨बदेश्वरी प्रसाद दूबे, अध्यक्ष बार एसोसिएशन

chat bot
आपका साथी